उज्जैन, संस्कार भारती एवं अवंतिका भजनी मंडळ के संयुक्त तत्वावधान मे देवालयों मे संगीतार्चन की मासिक सभा के अंतर्गत श्री गजानन महाराज मंदिर सेठी नगर मे भजनो का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का संयोजन अर्चना आपटे तिवारी माधव तिवारी ने किया, अवंतिका भजनी मंडळ की भगिनीयों मे श्रीमती उर्मिला लेले, जयश्री बांडे, मेघना बापट, रंजना चुनेकर, उषा जोशी, लता निमोणकर, नीलिमा पवार, नीलिमा जोशी, वैशाली दिवटे, भारती कुलकर्णी, स्नेहा भालेराव, हेमलता गाढे, कल्पना देव,अंजली गोखले,स्वाती अमृतफले, विजया आपटे इत्यादीने भजनो की प्रस्तुतीयां दी। तबले पर श्रीमती उर्मिला लेले एवं हार्मोनियम पर श्रीमती सुधा शर्मा ने संगत की। कार्यक्रम मे संस्कार भारती के पदाधिकारी श्रीपाद जोशी, योगेंद्र पिपलोनिया, गोपाल महाकाल, उमेश भट्ट उपस्थित थे।
उक्त जानकारी संस्कार भारती के प्रचार प्रमुख जयंत तेलंग ने दी।