राज्यपाल श्री पटेल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन पर तीन दिवसीय शैक्षिक कार्यशाला का समापन कार्यक्रम आज

उज्जैन । मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन पर संगोष्ठी एवं तीन दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला के समापन अवसर पर कार्यक्रम सोमवार 5 जून को दोपहर 2 माधव सेवा न्यास के मुख्य हॉल में आयोजित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल व शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में उक्त तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली के श्री अतुल कोठारी होंगे। कार्यक्रम कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय प्रो. अखिलेश कुमार पांडे, कुलपति मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय प्रो. संजय तिवारी, संचालक मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी भोपाल श्री अशोक कड़ेल और मध्य क्षेत्र सहसंयोजक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली श्री ओमप्रकाश शर्मा के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा।