उज्जैन । पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रशासनिक संकुल भवन परिसर में पौधारोपण किया। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने मौलश्री का पौधा लगाया। अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना, श्रीमती कल्याणी पाण्डेय, श्रीमती एकता जायसवाल, एडीएम श्री अनुकूल जैन, एसडीएम श्री राकेश शर्मा, श्री मेहरा आदि अधिकारियों ने अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाये। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि लगाये गये पौधों की अच्छी तरह से देखभाल कर पौधों पर ट्री गार्ड लगायें और उन्हें समय-समय पर पानी देते रहें।
उल्लेखनीय है कि पर्यावरण को सुधारने के लिये विश्व पर्यावरण दिवस महत्वपूर्ण दिवस है। पर्यावरण जागरूकता को जगाने के लिये इस दिन पूरी दुनिया में पर्यावरण के संरक्षण के लिये दिवस मनाया जाता है। प्रकृति की रक्षा के लिये जागरूकता बढ़ाना और दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों को देखना है। विश्व पर्यावरण दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनैतिक एवं सामाजिक जागृति लाने हेतु वर्ष 1972 में की थी। पांच जून 1973 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था।