सचकीरत स्कील डेवलपमेंट सेंटर के माध्यम से असहाय, विधवा व परेशान महिला होंगी आत्मनिर्भर

उज्जैन। सिक्ख समाज की ही नहीं अपितु पूरे समाज की असहाय विधवा व परेशान महिला सेवा एवं उन्हें समाज में स्थापित करने के लिए इस संस्था का गठन किया गया। हमें यह लगा कि सिक्ख समाज ही नहीं अपितु हमारे पूरे समाज सभी वर्गों की महिलाओं के लिये हमें सेवा करना चाहिये। इतनी बड़ी चुनौती को हम महिलाएं इसे कैसे पूर्ण करती, क्योंकि हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता। जैसे स्थान, पैसों की समस्या, मागदर्शन की समस्या, हमने हमारे इस समाज के इस सपने को पूरा करने के लिए हमने समाज के जत्थेदार व जत्थेदारनी सुरेन्द्रसिंह अरोरा एवं अल्काकौर अरोरा से इस विषय को साझा किया। वे हमारी हरसंभव मदद के लिए तैयार हो गये। हमें प्रोत्साहित किया एवं हमने इस संस्था को पंजीकृत कराने में आर्थिक सहयोग में ओर एक अच्छा स्थान व वातावरण जहां हम इस सस्था को संचालित कर सके। अच्छा वातावरण हमारी बहनों को दे सके। ऐसी सारी व्यवस्था जुटाने मे आपने अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
हम समाज की इस संस्था को समाज से रूबरू कराने के उददेश्य से एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें चित्रकला दो वर्गों के बच्चों में रखी गयी है। पहला वर्ग 5 से 11 वर्ष दूसरा 11 से 17 वर्ष आयु समूह के बच्चों के लिए नि:शुल्क रखी गयी है, जिसके फार्म संस्था के आफिस एवं पुराने व नये शहर के मुख्य स्टेशनरियों, गिफ्ट शाप एवं रिफ्रेशमेंट की दुकानों पर ये फार्म नि:शुल्क व आसानी से उपलब्ध होंगे जो कि संस्था के आफिस, दूधतलाई में ही जमा करवाना है। जिसका समय दोपहर 12 से 4 रहेगा। जमा कराने की अंतिम दिनांक 12 जून दूधतलाई पर रहेगी, समय के पूर्व आकर अपना स्थान चयन करें। प्रतियोगिता का विषय स्वच्छ भारत व मेरा शहर उज्जैन होगा रहेगी एवं प्रतियोगिता 13 जून को शाम 4 से 5 बजे प्रतियोगिता के मुख्य अतिथियों द्वारा तुरंत पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें दोनों वर्गों के आयु समूह के बच्चों को वितरित होगा। प्रथम पुरस्कार 3100 रुपये, द्वितीय 2100 व तृतीय 1100 रुपये एवं सभी बच्चों को प्रमाण पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया जाएगा।