करेली , मुख्यमंत्री जी की अति महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश में 125 करोड़ को लाडली बहना के बैंक खातों में , 10 जून को 1 हजार रुपये बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किये जायेंगे। इसी आयोजन को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री जय नारायण जी शर्मा एवम ब्लॉक समन्वयक माधवी पाठकजी के मार्गदर्शन में
लाडली बहना योजना को उत्सव के रूप में
नवांकुर सखिमिलन महिलासंघ एवम सुभाष वार्ड विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा स्थानीय जया ठाकुर जी के निवास स्थान पर , लाडली बहना के शानदार भजनों के साथ मनाया गया , जिसमे फूलों का तारो का सबका कहना है , मेरी प्यारी बहना ,तेरा क्या कहना जैसे भजन गाये गए एवम मामाजी का क्या है कहना , सशक्त हो लाडली बहना जैसे स्लोगन भी बोले गए एवम सभी को बताया गया कि किसतरह छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने में खर्च करे एवम कैसे इस पैसे से लाडली आत्मनिर्भर बनेगी। नवांकुर सखिमिलन महिलासंघ
संस्था की ओर से बताया गया कि राशि का इस्तेमाल अपने परिवार के सदस्यों की सेहत , पोषण पर खर्च करे , इससे वे स्वस्थ रहेंगे तो उनकी आत्मनिर्भरता की राह मजबूत होगी।
संस्था द्वारा लाडली बहना के मंजूरी पत्र घरों पर जाकर भी बाटे गए।
इस कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्यों की सहभागिता रही।