उज्जैन: शहर की समस्त होटलों में फायर सुरक्षा उपकरण स्थापित कराये जाना जन सुरक्षा की दृष्टी से नितांत आवश्यक है। विशेषकर महाकाल क्षैत्र एवं आस पास की होटलों में प्राथमिकता के साथ यह कार्य कराया जाना चाहिए।
यह बात एमआईसी सदस्य विद्युत एवं यांत्रिकिय विभाग प्रभारी श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी ने कहा। आपने मंगलवार को फायर ब्रिगेड का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। आपने कहा कि बाहर से पधारने वाले श्रृद्धालुजन, यात्री सुरक्षित रहे तथा आगजनी की कोई घटना ना हो इसके लिये आवश्यक है कि समस्त होटलों और प्रतिष्ठानों में उच्चगुणवत्ता के फायर सुरक्षा उपकरण स्थापित करवाए जाएं। फायर एनओसी जारी करते समय हर बिन्दु पर सुक्ष्मता के साथ निरीक्षण परीक्षण करने के उपरांत ही एनओसी जारी करें।
श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी ने वाटर वाउजर, फायटर और वाटर लारी इत्यादि वाहनों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर आपने वाहन चालकों के कार्य की प्रशंसा करते हुए उनका स्वागत किया। फायर ब्रिगेड स्टाफ द्वारा श्रीमती चौधरी का भी स्वागत किया गया।
निरीक्षण के समय उपायुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया, फायर ऑफीसर श्री पी.सी. यादव, वाहन प्रभारी श्री उमेश सिंह बैस जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निजा़मी आदि उपस्थित थे।