उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल ने बुधवार को केडी गेट से ईमली तिराहे तक चौड़ीकरण कार्य करने वाले संबंधित ठेकेदार से चर्चा की गई एवं निर्देशित किया कि जितना कार्य होता जाए उसमे तत्काल उसी दिन मलवा हटाने की कार्यवाही की जाए जहां-जहां मकानों को हटाने की कार्यवाही की जा रही है वहां से मलबा तत्काल साफ करवाए, साथ ही अस्थाई नाली बनाकर पानी की निकासी भी की जाए जिससे नागरिकों को समस्या ना आने पाएं इस का विशेष ध्यान रखा जाए, ठेकेदार द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक केडी गेट चौड़ीकरण कार्य के अंतर्गत 75ः काम हो चुका है साथ ही चौड़ीकरण को चार अलग-अलग सेक्टरों में विभाजित किया गया है जहां मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा है, बुधवार को चौड़ीकरण के कार्य अंतर्गत ओसवाल धर्मशाला तक मलवा हटाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की समस्या नही होगी।