उज्जैन: अपने प्रातःकालीन भ्रमण के दौरान आयुक्त ने जब मंछामन क्षैत्र के नालों की खराब स्थिति देखी तो स्वास्थ्य विभाग के संबंधित मेट के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कार्य के प्रति लापरवाही ठीक नहीं अपना रवैया परिवर्तित करें, सवेरे 6 बजे क्षैत्र में पहुंच कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।
सोमवार को आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने वार्ड क्रमांक 36 के विभिन्न क्षैत्रों का निरीक्षण किया। नीलगंगा, लोटी स्कूल चौराहा, हनुमान नाका, मंछामन क्षैत्र का पैदल भ्रमण करते हुए आपने सफाई व्यवस्था का सूक्ष्मता से जाय़जा लिया। क्षैत्र में फुटपाथ के साईड में और डिवाईडर के मध्य कचरा और पॉलिथीन पाई जाने पर आपने नाराजगी जताई। इसी प्रकार क्षैत्र में विभिन्न स्थानों पर रोड़ के साईड की भूमि एवं रिक्त भूखण्डोें पर कचरा एकत्र पाए जाने तथा क्षैत्र से गुज़रने वाले नालों में मलबा दिखाई देने पर आपने क्षैत्रीय मेट से स्थल पर ही जवाब तलब किया।
आयुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित करते हुए कहा कि आप लोग मेरे निरीक्षण और निर्देश की प्रतीक्षा करते हैं ऐसा क्यों, खुद संज्ञान में लेकर अपना कर्तव्य पूरा क्यों नहीं करते। यह स्थिति ठीक नहीं है।
मंछामन चौराहे से लगे नाले के क्षतिग्रस्त भाग को दुरूस्त करते हुए नाले का सम्पूर्ण विकास किये जाने का प्रस्ताव तैयार करने हेतु आपने संबंधित यंत्री को निर्देशित किया। आयुक्त के निर्देश से प्रसन्न क्षैत्रवासियों ने भी निगम को यथोचित सहयोग की बात कही। आयुक्त ने क्षैत्र में रिक्त शासकीय भूमि/भूखण्डों के सदुपयोग हेतु वहां उद्यान विकसित करने अथवा अन्य कोई विकास कार्य प्रस्तावित करने हेतु निर्देशित किया।
मोबाईल टावरों की स्थिति का आंकलन करने, अनुमति का परीक्षण करने तथा जनसुरक्षा सुनिश्चित किये जाने की कार्यवाही हेतु सम्बंधित यंत्री को निर्देशित किया गया।
लोटी की दीवार
आयुक्त श्री रौशन कुमार ंिसंह ने लोटी स्कूल परिसर की प्राचीन दीवार को देख कर निकट से उसका जायज़ा लिया और निर्देशित किया कि इस दीवार पर सजावटी लाईटिंग लगवाई जाना चाहिए ताकि क्षैत्र के सौन्दर्य में वृद्धि हो। आपने सम्बंधितों से चर्चा करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी के साथ ही लोटी तिराहे पर रेलवे स्टेशन साईड में फ्रेश रूम निर्माण प्रस्तावित करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय उपयंत्री श्री हर्ष जैन, जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निजा़मी उपस्थित थे।