अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस आयोजन की तैयारी के सम्बन्ध में बैठक सम्‍पन्‍न

उज्जैन । संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा द्वारा 21 जून को भारत सरकार की पहल पर अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया है। योग जीवन के सभी पहलुओं के बीच संतुलन बनाने के साथ स्‍वास्‍थ्‍य और कल्‍याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है। ”समत्‍वं योग उच्‍चते एवं योगो भवति दु:खहा”। उक्‍त संदर्भ में म.प्र. जन अभियान परिषद, आयुष विभाग, हार्टफुलनेस, रूपांतरण संस्‍था एवं अन्‍य संस्‍थाओं द्वारा लगातार योग, ध्‍यान, एकात्‍म अभियान जन-जन का अभियान बनाने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है।

अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस पर भारत शासन, आयुष मंत्रालय के योग प्रोटोकाल के अनुसार दिनांक 21 जून 2023 को ”भरत विशाला रंगमंच कालिदास अकादमी कोठी रोड उज्‍जैन” में योग सत्र का आयोजन प्रात: 6 बजे से किया जाना है, जिसकी तैयारी हेतु बैठक रूपांतरण संस्‍था कार्यालय पर म.प्र. जन अभियान परिषद के उपाध्‍यक्ष श्री विभाष उपाध्‍याय की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 21 जून अन्‍तर्राष्‍ट्रीय योग दिवस एवं एकात्‍म अभियान का समापन कार्यक्रम पर चर्चा की गई। योग वॉलेंटियर, संख्‍यात्‍मक भागीदारी तथा व्‍यवस्‍था संबंधित विषयों की बिन्‍दुवार समीक्षा की गई। 3000 लोगों को योग कार्यक्रम में भागीदारी का लक्ष्‍य रखा गया। बैठक में यह तय किया गया कि शासकीय विभाग, संत समाज, स्‍वैच्छिक संगठन, शैक्षणिक संस्‍थाए, सामाजिक संगठन, योग क्‍लब, कोचिंग संस्‍थाए, नवांकुर संस्‍थाए, प्रस्‍फुटन समितियां एवं अन्‍य 50 से अधिक संगठनों, संस्‍थाओं को जोड़कर यह कार्यक्रम सम्‍पादित होगा।

बैठक में म.प्र. जन अभियान परिषद, आयुष विभाग, रूपांतरण संस्‍था, हार्टफुलनेस संस्‍था, वि.वि.वि., अक्षत इन्‍टरनेशनल स्‍कूल, संस्‍था ब्रम्‍हकुमारी, युथ होस्‍टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, रेडियो दस्‍तक, युनिसेफ, नेहरूयुवा केन्‍द्र, महर्षि पाणिनि संस्‍कृत वि.वि., वेद विद्या प्रतिष्‍ठान, आर्ट ऑफ लिविंग, गायत्री परिवार, सूरभी जन कल्‍याण समिति, जन शिक्षण संस्‍थान, थियेटर ग्रुप, विवेकानंद केन्‍द्र, अनाज एसोसिऐशन, अशासकीय शाला संगठन, देवि अवंतिका सामाजिक कल्‍याण समिति, श्रृद्धा महिला मण्‍डल, एम.पी.ई.बी., कोठी रोड मॉर्निग वॉक ग्रुप, विक्रम वाटिका ग्रुप आदि संगठन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन शिवप्रसाद मालवीय ने किया एवं आभार कल्‍याण मंत्र के साथ उपेन्‍द्र भार्गव ने माना।