उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों की बैकलेन का सौन्दर्यीकरण करवाते हुए उन्हे साफ एवं स्वच्छ बनाया गया है। बैकलेन इतनी साफ एवं स्वच्छ है कि आस-पास के नागरिक एवं बच्चे इन गलियों में बैठते है, मनोरजंन की विभिन्न गतिविधियां भी करते है साथ ही अपना जन्मदिन भी इन्ही गलियों में मना रहे है।
वार्ड क्रमांक 52 दमदमा क्षेत्र में बैकलेन में श्री आनंद चावड़ा का जन्म दिन अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, पूर्व पार्षद श्री राजेन्द्र वशिष्ट, स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, प्रभारी एस. आई. श्री मनोज गोसर, संस्था ओम साई विज़न के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री गजेंद्र सेंधव की उपस्थित में मनाया गया। जन्म दिवस पर किसी प्रकार की ऐसी बस्तु का उपयोग नही किया गया जिससे किसी प्रकार का कचरा उत्पन्न हो, सजावट के लिए फूल एवं पत्तियों का उपयोग किया गया जिससे उन्हें खाद बनाने के उपयोग में लिया जा सके साथ ही आस पास के नागरिको को जागरूकता संदेश दिए गए कि आपके क्षेत्र की बैकलेन को इतना अच्छा बना दिया गया है कि इसमें अब जन्म दिवस की पार्टी तथा अन्य कार्यक्रमों को भी किया जा सकता है एवं अबसे यह प्रण ले कि किसी प्रकार की गंदगी ना आप करेंगे न किसी को करने देंगे।