भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का स्वागत

उज्जैन: मंगलवार को इस्कान मंदिर द्वारा भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकास चौराहा से निकाली गई। रथ यात्रा में शहर के प्रथम नागरिक महापौर श्री मुकेश टटवाल शामिल हुए एवं भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन करते हुए आशीर्वाद लिया गया साथ ही निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास द्वारा नई सड़क पर निगम मंच से भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा करते हुए किया गया।
भगवान श्री जगन्नाथ की यात्रा के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव एवं साधु, संतों, महंतों द्वारा मार्ग को स्वर्ण झाड़ू से साफ करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया।
निगम द्वारा सफाई को लेकर तत्परता
नगर निगम द्वारा आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा निकले के पश्चात् सफाई मित्रों द्वारा सफाई कार्य करते हुए स्वच्छ बनाया।
रथ यात्रा का स्वागत श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए किया गया। यत्रा के पश्चात् नगर निगम सफाई मित्रों द्वारा त्वरित रूप से मार्ग को साफ एवं स्वच्छ किया गया ताकि यात्रा मार्ग से निकलने वाले नागरिकों को किसी प्रकार से समस्या ना हो और मार्ग भीं आवागमन के लिए सुचारू हो जाएं।