पर्यटन से रोजगार और पर्यटन स्थलों पर महिला सुरक्षा हेतु कार्यशाला आयोजित

उज्जैन। सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च एंड डेवलेपमेंट (कार्ड) संस्था एवम मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड भोपाल द्वारा संचालित परियोजना महिलाओ हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल के अंतर्गत एक समन्वयक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे धर्मधानी उज्जैन में धार्मिक पर्यटन को लेकर क्या कार्य किया जा रहे है तथा कौशल प्रशिक्षण से संबंधित और क्या संभावनाएं है इस पर चर्चा की गई। उपाथित सभी सदस्यों द्वारा महिलाओं को कौशल एवम रोजगार अवसर प्रदान करने हेतु आयोजित कार्यशाला में महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए गए साथ हम किस प्रकार उज्जैन में कौशल प्रशिक्षण को जोड़कर पर्यटन को बढ़ावा दे सकते है इस पर चर्चा की गई। कार्यशाला में मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड भोपाल से एडवाइजर डॉ. रंजना मिश्रा, कार्ड संस्था की जनरल सेक्रेटरी डॉ. स्वाति शर्मा परियोजना समन्वयक अमृता चतुर्वेदी तथा मीनाक्षी तिवारी सहित, अन्य विभागीय अधिकारी मीना निगम, डॉ. आभा शर्मा, डीएटीसीसी उज्जैन के सदस्य डॉ. प्रवीण जोशी, मयंक तिवारी, करुणा शितौले, ममता शुक्ला, योगिता पुरोहित, कृष्णा चित्तौड़ा, रचना गहलोत आदि उपस्थित रहे।