दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया सीएनजी ऑटो मौके से किया बरामद

उज्जैन ,पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों चोरी,लूट,डकैती जैसे अपराधो में त्वरित निकाल, एवम् आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात)डॉ.श्री इंद्रजीत बकलवाल तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री सचिन परते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधव नगर श्री मनीष लोधा के नेतृत्व में टीम द्वारा क्षेत्रांगत हुई चोरी का खुलासा कर दो आरोपियों को माल मश्रुका सहित बरामद करने में सफलता हासिल हुई है।

➡️ *घटना का संक्षिप्त विवरण*
थाना माधवनगर पर में दिनांक 26–10–21 को फरियादी ने रिपोर्ट किया की पाटीदार अस्पताल के बाहर खड़ी ऑटो को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना माधवनगर पर अपराध क्रमांक 650/21 धारा 379 आई.पी.सी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

➡️ *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
उक्त घटना से वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए गए एवं टीम द्वारा कड़ी मेहनत की जाकर क्षेत्र में लगे सी.सी.टी.वी फुटेज चैक किए गए एवम् आस पास के रहवासियों से पूछताछ की गई आज दिनांक 23.06.23 को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उक्त घटना दिनांक को चोरी गया ऑटो अज्ञात चोर समुद्र मंथन चौराहा नानाखेड़ा पर खड़ा हैं। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु गठित टीम को रवाना किया गया, टीम द्वारा चौराहे की घेराबंदी कर दो आरोपियों को मौके पर से गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका को जप्त किया गया। आरोपीगण से अन्य अपराध में चोरी गए मश्रुका के संबंध में पूछताछ जारी है।

➡️ *आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड*
आरोपीगणों में से एक आरोपी के विरुद्ध पूर्व में थाना चिमनगंज पर लूट, मारपीट,गाली गलौज,व अन्य जिले अगरमालवा के थाना कोतवाली में चोरी, मारपीट,गाली गलौज, गृह अतिचार, गृह भेदन, धारा-25,27 आर्म्स जैसी धाराओं में *कुल 05* अपराध पंजीबद्ध है।

➡️ *जप्त माल मश्रुका*
एक सीएनजी ऑप्टो अनुमानित कीमती 1,90,000/-रू(एक लाख नव्वे हजार) का मश्रुका आरोपियों से जप्त किया गया है।

➡️ *सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी श्री मनीष लोधा, उनि सलमान कुरैशी,सउनि लक्ष्मीकांत गौतम, सउनि यशवंत कछवाय, आर.187 अमरनाथ, आर श्रेय की अहम भूमिका रही।