महाकाल लोक एक्सप्रेस उज्जैन दर्शन बस सेवा आरंभ

उज्जैन: हमारे शहर में बाहर से पधारने वाले यात्रियों और स्थानीय दर्शनार्थियों के लिये विभिन्न धर्मस्थलों तक सुलभ आवागमन व्यवस्था उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य है, इसी क्रम में महाकाल लोक एक्सप्रेस उज्जैन दर्शन बस सेवा आरंभ की गई है।
यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कही। आप उज्जैन ट्रांसपोर्ट कम्पनी लि. उज्जैन नगर निगम की ओर से शुरू की गई नवीन बस सेवा के शुभारंभ अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। आपने कहा कि नगर निगम शहर के नागरिकों और बाहर से पधारने वाले दर्शनार्थियों की भावनाओं का आदर करते हुए अनेक कार्य कर रहा है, इसी तारतम्य में उज्जैन दर्शन बस सेवा महाकाल लोक एक्सप्रेस आज से शुरू की जा रही है।
इस सेवा के अन्तर्गत 4 बसें देवास गेट और महाकाल मंदिर से रवाना होंगी। जो सुबह 8ः00 बजे से 2ः00 बजे तक और 2ः00 बजे से शाम को 8ः00 बजे तक दर्शनार्थियों के लिये उपलब्ध रहेंगी। एक बार उज्जैन दर्शन का टिकट लेने पर दिन भर में उस टिकिट से कितनी भी बार दर्शन के लिए जा सकते हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, यातायात एवं परिवहन विभाग प्रभारी श्री कैलाश प्रजापत ने हरि झण्डी दिखाकर बसों को रवाना किया।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री अनिल गुप्ता, श्री रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्री प्रकाश शर्मा, श्री जितेन्द्र कुवाल, श्रीमति दुर्गा चौधरी, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेन्द्र मेहर, श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्री हेमन्त गेहलोत, श्री पंकज चौधरी, श्री रामेश्वर दुबे, श्री गजेन्द्र हिरवे, श्रीमती आभा कुशवाह, श्रीमती नीलम कालरा, श्रीमती सुरभी चावण्ड, श्रीमती निर्मला करण परमार, यूडीए पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश मालवीय सर्वश्री विजय चौधरी, बालकृष्ण पटेल, विकास मालवीय अपर आयुक्त श्री आशिष पाठक, श्री आदित्य नागर, श्री आर.एस. मण्डलोई, जनसंपर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी उपस्थित थे।
शेड्यूल
प्रारंभ में दो गाड़ी चलाई जांएगी एक महाकाल मंदिर से सुबह 8ः00 बजे से 2ः00 बजे तक और 2ः00 बजे से शाम को 8ः00 बजे तक और दूसरी बस देवास गेट से सुबह 8ः00 बजे से 2ः00 बजे तक और 2ः00 बजे से शाम 8ः00 बजे तक एक बस देवास गेट बस स्टैंड से एक बस महाकाल मंदिर से चलाएंगे।
देवास गेट बस स्टैंड से चलने वाली बस सांदीपनि आश्रम, मंगलनाथ, सिद्धवट, काल भैरव, भृतरी गुफा, गढ़कालिका, चिंतामन गणेश, इस्कॉन मंदिर, शनि मंदिर, चार धाम, हरसिद्धि होते हुए महाकाल और लास्ट पॉइंट देवास गेट।
महाकाल से चलने वाली बस चार धाम, हरसिद्धि, इस्कॉन मंदिर, शनि मंदिर, चिंतामन गणेश, भृतरी गुफा, गढ़कालिका, काल भैरव, सिद्धवट, मंगलनाथ, सांदीपनि आश्रम, महाकाल।