डकैती की योजना बनाते पाँच बदमाशो को थाना घट्टिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा चोरी, लूट, डकैती, डकैती की योजना जैसे सम्पती संबंधी अपराधो में आरोपियों की धड़पकड़ कर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।उक्त निर्देशो के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)श्री आकाश भुरीया,उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री संतोष कोल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान व थाना घट्टिया पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बनाने वाले 05 आरोपीयो को गिरफ्तार कर आरोपीगण से अवैध एक देशी पिस्टल एक देशी कट्टा मय जिन्दा 07 कारतुस ,धारदार चाकु, लोहे का पाईप,मिर्ची पावडर ,दो मोटरसायकिल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है ।
दिनांक- 03.07.2023 को थाना घट्टिया पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की जैथलटेक से पिपलिया मुजफ्ता तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते के पास झाडीयो मे 5-6 बदमाश बैठकर किसी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे है जो हथियार बंद है ।
उक्त सूचना पर से थाना घट्टिया पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए स्थान जैथलटेक से पिपलिया मुजफ्ता तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते के पास झाडिया पहुचे जहा से पाँच आरोपीगण से अवैध एक देशी पिस्टल एक देशी कट्टा दो नाली मय जिन्दा 07 कारतुस ,धारदार चाकु, लोहे का पाईप,क्रिकेट का स्टम्प,मिर्ची पावडर ,दो मोटरसायकिल के साथ अभिरक्षा में लिया गया। दौराने पूछताछ आरोपीगण द्वारा जैथलटेक स्थित नाकोडा पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाना बताया गया। जिस पर से आरोपीगण के विरुद्ध थाना घट्टिया पर अपराध क्र. 280/2023 धारा- 399,402 भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

▪️आरोपीगण के आपराधिक रिकार्ड
▫️प्रथम हिस्ट्रीशीटर आरोपी के विरुद्ध थाना घट्टिया,थाना चन्दननगर तथा थाना छत्रीपुरा इन्दौर पर हत्या के प्रयास सहित कुल 32 अपराध पंजीबद्ध है।
▫️द्वितीय आरोपी के विरुद्ध थाना घट्टिया एवं थाना छत्रीपुरा पर 02 अपराध पंजीबद्ध है ।
▫️तृतीय आरोपी के विरुद्ध थाना घट्टिया पर 01 अपराध पंजीबद्ध है।
▫️चतुर्थ आरोपी के विरुद्ध थाना घट्टिया पर 01 अपराध पंजीबद्ध है।
▫️ पंचम आरोपी के विरुद्ध थाना घट्टिया पर 01 अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त सराहनीय कार्य में निरी विक्रम सिंह चौहान, उनि राहुल चौहान , उनि अलकेश डांगे, उनि प्रदीपसिह राजपुत , सउनि व्ही पी सिह परिहार , सउनि पन्नालाल अलावे , प्र आऱ रविन्द्रमण्डलोई , प्र आऱ बलेदवसिह उमठ , आऱ प्रदीप जायसवाल , आर शेलेन्द्रसिह , आर महेन्द्र यादव , आर आरविन्द यादव, सैनिक मोहनदास बैरागी , सैनिक नटवरसिह , सैनिक राहुल , सैनिक विक्रम।
सायबर/क्राईम सैल- उनि प्रतीक यादव , उनि संजय यादव , प्र आऱ प्रेम समरवाल , प्र आऱ सोमन्द्र दुबे , प्रआऱ कुलदीप , प्र आऱ रुपेश बिडवान, आर बलराम गुर्जर,आर अनिश मंसुरी ,सैनिक सुनिल सिह की मुख्य भूमिका रही ।