14 वर्षिय बालिका को जिला प्रतापगढ़ राजस्थान से दस्तयाब कर आरोपी को किया गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रदेश स्तर पर दिनांक 01.08.23 से 15.08.23 तक अभियान मुस्कान के तहत गुम अवस्यक बालक/बालिकाओ की शीघ्र पतारसी कर दस्तयाब करने हेतु आदेशित किया गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक उज्जैन श्री आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में तथा नपुअ नागदा श्री पिन्टू सिंह बघेल के नेतृत्व में थाना नागदा पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिक बालिका को दस्तयाब करने में सफलता अर्जित की।

फरियादी द्वारा दिनांक 06.5.23 को थाना नागदा पर रिपोर्ट दर्ज किया कि दिनांक 05.05.23 को मै मेरे परिवार के साथ नागदा अपने भतीजे के बच्चे की मान के कार्यक्रम मे शामिल होने के लिये आये थे दिनांक 06.05.23 को मान के बाद भोजन का कार्यक्रम दर्जी धर्मशाला रामसहाय मार्ग पर था कार्यक्रम के दौरान दिन मे करीबन 01.00 बजे मेरी बड़ी बच्ची 14 साल की दिखाई नही दी तो मैने अपने घर वालो से बच्ची के बारे मे पूछताछ करने पर कोई जानकारी नही होना बताया व बच्ची की तलाश आसपास व रिश्तेदरो में की लेकिन कोई पता नही चला काफी तलाश करने पर भी मेरी बच्ची का कोई पता नही चला मुझे शंका है की कोई अज्ञात बदमाश बहला फूसलाकर भगाकर ले गया है उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 283/23 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौराने विवेचना तकनिकी आधार पर भी काफी प्रयास किया गया ।आज दिनांक को मुखबिर की सूचना पर से सुबह ग्राम चोकली पिपली पुलिस चौकी निनोर थाना सालमगढ़ जिला प्रतापगढ़ राजस्थान पुलिस टीम भेजी गई जहां से गांव के बाहर खेत किनारे एक झोपड़ी से अपहर्ता उम्र 14 वर्ष को मय आरोपी के साथ पकड़ा गया बाद कार्यवाही के बच्ची को परिजानो के सुपुर्द किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्री रामचंद्र शर्मा, प्रआर.715 दिनेश गुर्जर, आरक्षक 1255 ईश्वर परिहार,आर.1566 मनोहर मोहरी, थाना नागदा का सराहनीय योगदान रहा।