उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के कुशल निर्देशन में जिले में चोरी की वारदातों की पतारसी हेतु विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।
इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया एवं श्री पिंटू बघेल प्रभारी अ.अ.पु.महिदपुर के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महिदपुर श्री राजवीर सिंह गुर्जर व टीम द्वारा चोरी गयी ईको कार कीमती छः लाख रुपये को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
आज दिनांक 03.08.2023 को थाना महिदपुर में फरियादी आरिफ खान ने रिपोर्ट किया कि रात्रि में उसकी मारुति ईको कार ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ी थी जो सुबह देखते नहीं मिली कोई अज्ञात लोग उक्त कार को चोरी करके ले गये है। फरियादी रिपोर्ट पर थाना महिदपुर में अप.क्र. 396/2023 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दौराने विवेचना मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा घटना स्थल के आस पास के सम्पूर्ण सी.सी.टी.व्ही फुटेज एवं मुखबिरों को चोरी गये माल की पतारसी हेतु लगाया गया। चोरी गयी कार का सुराग मिलते ही थाना प्रभारी निरी. राजवीर सिंह गुर्जर टीम लेकर रवाना हुए एवं उक्त कार को ग्राम डूंगरिया निवासी लालसिंह सोलंकी के खेत पर बने घर के आंगन से बरामद कर लिया। उक्त घटना का संदिग्ध आरोपी फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्तार करके अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जायेगी।
◾सराहनीय कार्य
निरी. राजवीर सिंह गुर्जर, उनि विकास सिंह देवडा, उनि. कुसुम सुमन, आर.952 आदिराम, आर. 1864 मोहरसिंह मिलन, आर. 1662 प्रवीण सिंह, आर. 1108 अभिषेक सिंह मय शा. वाहन व आर.चा. 1582 धर्मेन्द्र पहाडिया, आर. 1467 अनार सिंह की सराहनीय भूमिका रही।