उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा संपत्ति संबंधी अपराध (चोरी,लूट, डकैती) जैसे अपराधो की गंभीरता को समझते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर माल मश्रुका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया व एसडीओपी महोदय तराना श्री राजाराम अवास्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माकडोन श्री अशोक शर्मा व टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही कर माल मुलजिम की पतारसी कर
दिनांक 07.07.23 को फरियादी निवासी ग्राम तुकोगंज जिला राजगढ, लोन आफिसर स्पंदना स्फूर्ति फायनेंस तराना ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि उसके साथ दिनांक 05.06.2023 को डेलची लिम्बादित रोड पर तीन अज्ञात बदमाश एक मो.सा पर आये व उससे रुपयो से भरा बैग लूट कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना माकडोन पर अपराध क्रमांक 173/23 धारा 392 भादवि ईजाफा धारा 120-बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गठित टीम के द्वारा सायबर सेल उज्जैन व मुखबिरों की मदद से आरोपी न. 01 उम्र 19 साल निवासी बगौदा थाना तराना जिला उज्जैन से सख्ती से पूछताछ करते आरोपी द्वारा अपने साथी आरोपी (02) उम्र 25 साल व आरोपी (03) उम्र 26 साल निवासी गण बगौदा थाना तराना व आरोपी (04) उम्र 21निवासी ग्राम तुकोगंज थाना सारंगपुर जिला राजगढ़ को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ करते पाया गया कि वसुली एंजेंट के द्वारा रुपयो की आवश्यकता होने से अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर दिनांक 05.06.2023 के शाम करीबन 06-06.30 बजे डेलची लिम्बादित रोड़ पर उक्त लूट की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपीगण के कब्जे से लूट की घटना में उपयोग की गयी 02 मोटर साइकिल, 01 काला बैग,02 मोबाइल फोन व लूटे गये रुपयो में से एक लाख पांच हजार रुपये नगदी जप्त किये गये।
आरोपीगणो को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अन्य प्रकरणों के संबंध मे पूछताछ की जाना है एवं शेष मधुका की बरामदगी के प्रयास किये जाना है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मकड़ोन उपनिरी अशोक शर्मा, सायबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव, प्रधान आरक्षक प्रेम सायबर सेल, आर राजपाल सायबर सेल, सउनि अजय कुमार माथुर, सउनि शांतिलाल राजपूत, सउनि भागीरथ शर्मा, आर 1489 राममूर्ति आर 198 कृपाशंकर आर 962 कुंदनसिंह , आर 1687 साकेत शर्मा, आर 1371 अर्चित शर्मा, आर 1818 ललित राठौर, मआर 399 युक्ता सूर्यवंशी, सैनिक 1209 अभिषेक, सैनिक 195 भंवरसिंह, सैनिक 215 विजय शर्मा की मुख्य भूमिका रही।