उज्जैन, दिनांक 8.8.23 को करीब 12:30 बजे कोट मोहल्ला चौराहे पर ई-रिक्शा चालक निवासी मालीपुरा व आरोपी ऑटो चालक निवासी कोट मोहल्ला के मध्य गाड़ी आमने-सामने करने की बात पर विवाद हो गया। जिसमें ई-रिक्शा में बैठी सवारी शुभम व कमल निवासी दिल्ली से भी आरोपी ऑटो चालक ने धक्का मुक्की कर विवाद किया जिसके चेहरे पर चोट लगी व कपड़े भी फट गए थे। आरोपी ऑटो चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 420/2023 धारा-323,294,506 भादवि का पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल निरुद्ध किया गया।