थाना बिरलाग्राम नागदा पुलिस ने किया मंदिर में चोरी करने वाले दो आरोपीयो को गिरफ्तार

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में व अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नितेश भार्गव, अनुभाग नगर पुलिस अधीक्षक श्री पिंटू कुमार बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिरलाग्राम श्रीमती योगिता उपाध्याय व टीम द्वारा 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व शिव मंदिर से चोरी गए मश्रुका को उनके कब्जे से जप्त करने में सफलता हासिल की है।
दिनांक 12/08/23 को फरियादी ने रिपोर्ट किया की कोई व्यक्ति मंदिर से भगवान के गले के नाग महाराज व जलाधारी को चोरी कर ले गया है। उक्त घटना पर थाना बिरलाग्राम पर फरियादी की रिपोर्ट पर अप क्र. 260/22 धारा 380,457 भा.द.वि का अपराध अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना बिरलाग्राम पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी व चोरी गये माल की तलाश प्रारम्भ की गई। थाना क्षेत्र में मुखवीरों को अवगत कराकर सक्रीय किया गया। व फरियादी द्वारा बताए संदेहियों की तलाश की गई आज दिनांक दोनो संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर विस्तृत पूछताछ करने पर दोनों ने नशीले पदार्थों की खरीदी करने हेतु पैसे न होने पर मंदिर से चोरी करना बताया। उक्त चोरी गए मश्रुका को दोनों के कब्जे से जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जावेगा।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्रीमती योगिता उपाध्याय, प्र आर हरगोविंद यादव, प्र आर प्रकाश यादव,आर संजय राणा की मुख्य भूमिका रही।