उज्जैन: आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा सोमवार को निकलने वाली भगवान श्री महाकालेश्वर सवारी को दृष्टिगत रखते हुए सवारी मार्ग पर निगम से सम्बंधित आवश्यक व्यवस्थाएं पंचवर्क कार्य, सफाई कार्य, नाली कव्हर कार्य, पथ प्रकाश व्यवस्था के साथ अस्थायी अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए निगम उपायुक्तगण, सहायक आयुक्त सहित निगम अधिकारियों द्वारा स्वयं सवारी मार्ग पर उपस्थित रहे कर कार्य पूर्ण करवा जा रहा है।