उज्जैन: बायो एंजाइम उद्यमी अकादमी बैंगलोर एवं रूपांतरण सामाजिक एवं जनकल्याण संस्था उज्जैन के सामूहिक प्रयास से क्षीरसागर कुण्ड के पानी को बायो एंजाइम्स के प्रयोग द्वारा शुद्ध किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
बुधवार को नगर निगम फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के सहयोग से बायो एंजाइम्स का छिड़काव किया गया इस दौरान पुर्व निगम सभापति श्री सोनू गहलोत, निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, कार्यपालन यंत्री पियूष भार्गव उपस्थित रहे।
बायो एंजाइम्स के नागेश व्यास और रोहन गुप्ता के मार्गदर्शन और रूपांतरण के राजीव पाहवा के समन्वय में संपूर्ण कार्य संपादित हुआ।
नागेश व्यास ने बताया की आज के छिड़काव का प्रभाव अगले दो तीन दिन में नजर आने लगेगा कुछ दिन बाद एक डोज एंजाइम्स का ओर दिया जाएगा। आपने विश्वास दिलाया की एक माह के अंदर कुण्ड का पानी पारदर्शी होकर दुर्गंध से मुक्त हो जाएगा।
मछलियों और अन्य जलचर जो भी इस कुण्ड में हैं उन्हें ऊर्जा प्राप्त होगी और उनका स्वास्थ लाभ भी होगा।