मुख्यमंत्री डॉ.यादव आज उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमोंमें होंगे शामिल

उज्जैन,मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शनिवार 21 दिसंबर को उज्जैन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार माननीय मुख्यमंत्री प्रात: 10 बजे उज्जैन हेलिपेड पर आगमन करेंगे। इसके बाद वे यंग एंटरप्रेन्योर कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री प्रात: 11:10 बजे रतलाम के लिए रवाना होंगे। रतलाम और सांवेर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 02:30 बजे महिदपुर के ग्राम डोंगला में आगमन करेंगे। डोंगला में मुख्यमंत्री आचार्य वराहमीहिर न्यास के द्वारा स्थापित किए जा रहे कर्कराजेश्वर मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। इसके पश्चात मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद् की वराहमीहिर खगोलिय वेधशाला के ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ करेंगे।

डोंगला में कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ.यादव अपरान्ह 03:30 बजे उज्जैन हेलीपेड पर आगमन करेंगे। इसके बाद वे कालिदास अकादमी परिसर में ध्यान योग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात प्रशासनिक संकुल भवन में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री की वीसी में सम्मिलित होंगे। इसके बाद शा.इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप इंदौर रोड़ पर 46 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले आईटी पार्क का भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश शासन के कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल करेंगे। बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में सांसद श्री अनिल फिरोजिया और सांसद बालयोगी उमेश नाथ जी महाराज शामिल होंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक श्री सतीश मालवीय, महापौर श्री मुकेश टटवाल, डॉ.तेजबहादुरसिंह चौहान, श्री जितेन्द्र पंड्या, श्री महेश परमार, श्री दिनेश जैन बोस, नगर पालिका सभापति श्रीमती कलावती यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, श्री विवेक जोशी, श्री सनवर पटेल एवं श्री बहादुर सिंह बोरमुण्डला भी शामिल होंगे।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री डॉ.यादव अवंतिका यूनिवर्सिटी में न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 07 बजे उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना होंगे।