कलेक्टर श्री सिंह घट्टिया में जनकल्याण अभियान के शिविर में पहुंचे

उज्जैन, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मंशानुरूप विभिन्न ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत निरंतर शिविर लगाए जा रहे हैं। इनमें न सिर्फ जनता की समस्याओं का निराकरण हो रहा है बल्कि उन्हें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। प्रदेश शासन के द्वारा की गई पहल के अंतर्गत सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर का आयोजन भी किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रशासनिक अधिकारी जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं से अवगत होते हैं तथा उनका निराकरण भी समयसीमा में किया जाता है।

इसी कड़ी में गुरूवार को कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह घट्टिया में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में पहुंचे। उनके द्वारा स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को सुना गया तथा उनका समय सीमा में समाधान करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा शिविर में मनरेगा, 70 और 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रगति तथा अन्य संबंधित विभागों से जुड़ी योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा जनकल्याण अभियान हेतु घर-घर सर्वे करने वाली टीम जिसमें पटवारी, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल है, उनसे वन-टू-वन चर्चा की गई तथा 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के समस्त ग्रामीण जनों के शत-प्रतिशत कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत घट्टिया, नजरपुर, रूदाहेड़ा, गुराड़िया गुर्जर सहित चार क्लस्टर की ग्राम पंचायतों की विस्तृत समीक्षा भी की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, एसडीएम श्री राजाराम करजरे, सीईओ जनपद पंचायत घट्टिया श्री जीएस मुजालदा, तहसीलदार घट्टिया, नोडल ऑफिसर समस्त विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।