उज्जैन, शहर के मध्य स्थित देवास गेट बस स्टैंड के पुनर्निर्माण एवं सिंहस्थ को दृष्टिगत रखते हुए यात्रियों के लिए आवागमन सुगम रूप से हो, ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित ना हो इस हेतु शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय सभा कक्ष में विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त द्वारा देवास गेट बस स्टैंड के प्रेजेंटेशन का अवलोकन किया गया।
प्रेजेंटेशन में संबंधित कंसल्टेंट द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि देवास गेट बस स्टैंड पर 4,671 स्क्वेयर मीटर के जी प्लस टू बिल्डिंग का निर्माण होगा जिसमें हर घंटे 30 से अधिक बसों को रवाना किया जा सकेगा, इसी के साथ 250 से अधिक फोर व्हीलर की पार्किंग सुविधा, 15 बसों के लिए प्लेटफार्म डिजाइन, 80 रूम का होटल प्रपोज किया गया है, फूड कोर्ट, दुकानें, जी प्लस वन सुलभ कंपलेक्स, बेसमेंट की सुविधा रहेगी। प्रजेंटेसन अवलोकन के बाद विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा आवश्यक सुझाव दिए जाकर दिए गए सुझावों को सम्मिनित किये जाने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी,श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कुमार, डॉ योगेश्वरी राठौर, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्रीमती कृतिका भीमावत, अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता उपस्थित रहे।