निषादराज जी की जयंती पर भगवान श्री राम के बाल सखा को किया याद

उज्जैन। भगवान श्री राम के बाल सखा महाराज गुहराज निषाद राज जयंती के शुभ अवसर पर उज्जैन माझी आदिवासी पंचायती समाज धर्मशाला पर सैकड़ों दीप जलाए एवं महा प्रसादी, साबूदाने की फलाहारी खिचड़ी वितरित कर हर्षोल्लास के साथ निषाद जयंती मनाई गई। इस अवसर पर माझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा, खेमचंद रायकवार, गोपाल रायकवार, सोमेश रायकवार, रामचंद्र रायकवार, चिंतामन रायकवार, राजू मैकेनिक, बसंत गौड़, बालमुकुंद बाथम, राहुल बाथम, गेंदालाल जरिया, अजय बाथम, मयंक रायकवार, राज वर्मा, जयंत रायकवार, बासु रायकवार, सनी रायकवार, फूलसिंह जरिया, आरती पारिया, मीना रायकवार, मोहन बाथम, विजय रायकवार, नरहरी जाधव आदि समाजजन उपस्थित थे।