नापतौल विभाग द्वारा 2 प्रकरण दर्ज किये गए

उज्जैन । नापतौल विभाग द्वारा कंज़्यूमर हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतो की जांच कर 2 प्रकरण दर्ज किये। एम् आर पी से अधिक मूल्य लेना एवं आवश्यक घोषणाए अंकीत नही होने पर हैदरी ट्रेडर्स कंठाल एवं बॉम्बे स्वीट्स देवास गेट पर पैक बंद वस्तु नियम 2011 के उल्लंघन के कारण प्रकरण पंजीबद्ध किये गए है ।
यह जानकारी संजय पाटणकर निरीक्षक नापतौल द्वारा दी गई ।