स्मार्ट सिटी ईई की सेवा समाप्त, निगम आयुक्त ने जांच कर कलेक्टर को दी जानकारी

उज्जैन: हरसिद्धि पाल के पास स्मार्ट सिटी द्वारा भुमिगत पाईप लाईन डाले जाने का कार्य किया जा रहा है, रविवार को कार्य के दौरान चेंबर से सीवर का पानी ओवरफ्लो होने से सीवर का पानी क्षिप्रा नदी मे मिलने से नदी का पानी दूषित हो गया। मंगलवार को निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार ंिसह ने हरसिद्धि पाल पर चेंबर का निरीक्षण किया गया एवं कार्य के दौरान हुई लापरवाही की जांच की गई एवं जिला कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम को उक्त घटना की जानकारी दी गई जिस पर स्मार्ट सिटी ई.ई. मनीष जैन की तत्काल सेवा समाप्त कर दी गई।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अन्तर्गत हरसिद्धि पाल के पास भुमिगत पाईप लाईन डाले जाने का कार्य किया जा रहा है, पाईल लाईन डाले जाने के लिए खुदाई कार्य के दौरान चेंबर की पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होने से सीवरेज का पानी ओवरफ्लो हो कर क्षिप्रा नदी में अत्यधिक मात्रा में मिल गया जिससे नदी का पानी दुषित हो गया, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को तकनिकी अधिकारीयों के साथ हरसिद्धी की पाल पर चेंबर कार्य का निरीक्षण किया गया एवं कार्य के दौरान हुई लापरवाही की जांच की गई जिसमें स्मार्ट सिटी ई.ई. मनीष जैन की लापरवाही सामने आई, उक्त की जानकारी निगम आयुक्त श्री सिंह द्वारा जिला कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम को दी गई जिसमें पर कलेक्टर द्वारा ई.ई. के सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए गए।