उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल ने मंगलवार को विपक्ष कार्यालय में पहुंच कर विपक्ष पार्षद दल की वार्डाे की समस्याओं को सुना एवं त्वरित समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया। नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय के निमंत्रण पर महापौर श्री मुकेश टटवाल विपक्ष कार्यालय पर पहुंचे एवं विपक्ष पार्षदों की समस्याओं से अवगत हुए एवं शीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय के निमंत्रण पर महापौर श्री मुकेश टटवाल विपक्ष कार्यालय पहुंचे यहां पर उन्होने विपक्ष पार्षदों की समस्याओं पर शहर अध्यक्ष श्री रवि भदौरिया की उपस्थिति में चर्चा की गई। पार्षदों ने वार्डो में पार्षद मद से कार्य करवाने, निर्माण कार्य के साथ ही वार्डो में कचरा कलेक्शन, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, सफाई कार्य के साथ ही अन्य संधारण कार्यो की बारे में चर्चा की गई। महापौर श्री टटवाल द्वारा विपक्ष पार्षदों की समस्याओं को सुनते हुए उन्हे त्वरित समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त करते हुए शीघ्रता से कार्रवाई करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए गए।
इस दौरान पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, श्रीमती सपना सांखला, श्रीमती प्रेमलता रामी, श्री गब्बर कुवाल, श्रीमती पूनम जयसवाल, श्री इमरान खान, श्रीमती शाहीन मुजीब सुपारी बाला, श्रीमती नाजिया कुरैशी, हाजरा बी आदि विपक्ष पार्षद उपस्थित थे।