उज्जैन : शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए निगम द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा साथ ही गंदगी फैलाने, अमानक स्तर की पॉलिथिन, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने, सी एण्ड डी मटेरियल सड़को पर फैलाने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को उपायुक्त श्री चन्द्रशेखर निगम द्वारा सड़क पर बालू रेत फैली हुई पाए जाने पर संबंधित पर 65 हजार का जुर्माना किया गया एवं लगभग 3 डंफर बालू रेत जब्त करते हुए झोन 06 के मेंटेनेंस कार्यालय में जमा करवाई गई!