उज्जैन, मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स का दो दिनी 45वां प्रांतीय अधिवेशन 26 और 27 मई को हुआ। इसमें 26 मई को प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक नानाखेड़ा में हुई। इसमें लंबित 5 सूत्रीय मांगों को और संगठन के विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया। बैठक में प्रदेश से 50 प्रांतीय पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों ने सहभागिता की। दूसरे दिन 27 मई को प्रांतीय अधिवेशन विक्रम कीर्ति मंदिर में हुआ, जिसमें प्रदेश से 300 से अधिक अभियंताओं ने भागीदारी की।
द्वितीय सत्र में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष, उज्जैन वि.प्रा.अध्यक्ष श्याम बंसल ने शिरकत की। अध्यक्षता संगठन के प्रांताध्यक्ष राजेंद्रसिंह भदौरिया ने की। संगठन के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष सुरेश द्विवेदी, महामंत्री मनोज पाठक, रवींद्रसिंह कुशवाह, विभागीय अध्यक्ष जल संसाधन बीजी पाठक, विभागीय अध्यक्ष लोक निर्माण कुबेरसिंह यादव, विभागीय अध्यक्ष लोक निर्माण इ एंड एम दिलीप गुप्ता, विभागीय अध्यक्ष लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी केसी केसरवानी, विभागीय अध्यक्ष ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मनोज शर्मा, विभागीय अध्यक्ष मनरेगा डीके उपाध्याय, जेपी पटेल और जीपीएस चौहान, रमेशसिंह भदौरिया मंचासीन थे।