सिस्टम नही बदल सकता लेकिन प्रयास कर रहा हॅू अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध करा सकूं: महापौर

उज्जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल ने अपने रूचि और प्रयासों से आम नागरिकों को अधिकाधिक सुविधाएं प्रदान किये जाने के क्रम में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय पारित कर उन्हें लागू किया है, उसी तारतम्य में एक महत्वपूर्ण कार्य है समय सीमा में नामांतरण किया जा कर नामांतरण प्रमाण पत्रों का वितरण।
नगर निगम के समस्त 6 झोन कार्यालयों में गुरूवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल ने विभिन्न भवन स्वामियों को समारोह पूर्वक नामान्तरण प्रमाण पत्र भेंट किये जिनमें झोन क्रमांक 01 में 17, झोन 02 में 120 झोन 03 में 53 झोन 04 में 30 झोन 06 में 50 नामांतरण प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
महापौर ने कहा
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि मैं व्यवस्था को आमजन की सुविधाओं के अनुरूप व्यवस्थित करना चाहता हूॅ। निश्चित ही मैं संपूर्ण सिस्टम को बदल नहीं सकता लेकिन प्रयास है कि अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध करा सकूं।
लंबित प्रकरणों का निपटारा
प्रमाण पत्र वितरण समारोह के दौरान कुछ नागरिकों ने कहा कि काफी लम्बे समय से हमारे नामांतरण प्रकरण लम्बित हैं। इस पर महापौर द्वारा तत्काल प्रकरण मंगवा कर उनका निपटारा कराया और सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि इनके प्रमाण पत्र तैयार कर ससम्मान इनके घर दे कर आएं।
विज्ञप्ति स्वयं आवेदक दे सकेंगे
नामान्तरण हेतु प्रस्तुत प्रकरणों में निगम द्वारा समाचार पत्रों मे जो विज्ञप्ति जा़हिर सूचना जारी की जाती है, उसके संबंध में महापौर ने निर्देशित किया कि यह विज्ञप्ति अब आवेदन स्वयं समाचार पत्रों को दे सकेंगे ताकि अनावश्यक विलम्ब से बचा जा सके विज्ञप्ति का प्रारूप निगम द्वारा प्रदान किया जाएगा।
प्रतिमाह समारोह
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि नियमित रूप से नामान्तरण प्रमाण पत्र जारी करने के साथ ही प्रतिमाह की 15 तारिख को प्रत्येक झोन कार्यालय में समारोह पूर्वक प्रमाणपत्रों का वितरण किया जाए। जिसमे झोन अध्यक्ष, एमआईसी सदस्य और पार्षदगण सम्मिलित रहें।
इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, श्री कैलाश प्रजापत, श्री सत्यनारायण चौहान, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुरेन्द्र मेहर, श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्रीमती आभा कुशवाह, श्री राजेश बाथम, श्री पंकज चौधरी, श्रीमती लिला वर्मा, श्रीमती गीता रामी, सर्वश्री बाबूलाल वाघेला, बालकृष्ण पटेल उपस्थित थे।