उज्जैन, आज पर्यावरण प्रेमी परिवार, वसुंधरा हरियाली महोत्सव समिती , रोटरी क्लब उज्जैन, उज्जैन वाला ग्रुप,
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि महानगर, एवम् सभी पर्यावरण प्रेमियों द्वारा भू विज्ञान अध्धयन शाला परिसर पर 101 पौधो का रोपण किया एवम् उनकी क्यारी बनाई , पोधो की सुरक्षा की व्यवस्था यहां उपस्थित सभी सदस्यों ने ली!