उज्जैन /सीधी में भाजपा विधायक केदार शुक्ला के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी व्यक्ति के साथ अत्याचार की एक अमानवीय घटना सामने आई है यह कोई पहली घटना नही है प्रदेश की भाजपा सरकार में लगातर आदिवासियों पर अत्याचार हो रहे हैं ।
आज इसी के विरोध में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरत शंकर जोशी के नेतृत्व में स्थानीय बीमा हॉस्पिटल चौराहे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया गया जिसमे युवा कांग्रेस के सैकड़ों साथी उपास्थित थे । पुतला दहन के उपरान्त जिला अध्यक्ष जोशी ने कहा कि प्रदेश में लगातार आदिवासी , गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों के ऊपर भाजपा एवं उनके अनुवांशिक संगठनों के नेताओं द्वारा अत्याचार किया जा रहा है कुछ घटनाएं सामने आती है कुछ घटनाएं सत्ता के दबाव में दबा दी जाती है सत्ता का नशा इनके सर पर चढ़कर बोल रहा है मैं मध्य प्रदेश वासियों से अपील करता हूं कि अब समय आ गया है ऐसे कुकृत्य करने वाले नेताओं व उनकी सत्ता को उखाड़ फेंकने का ।
जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता योगेश साद ने बताया कि इस घटना को लेकर युवाओं में इतना आक्रोश था की बरसते पानी में सीएम का पुतला जलाया गया। इस अवसर पर भरत पण्ड्या , अर्पित डूबे ,परमानंद मालवीय, ईश्वर पावर , फूलचंद जरिया, अभिषेक लाला , छोटेलाल मंडलोई , इसरार मामू , जमील अहमद , राहुल पटेल , मुतियार भाई खालवाले , रवि यादव , सूर्या गहलोत , शरीक मस्तान,अविशन घावरी, अश्विन परमार , शानू खान , मुकुल गुरैया , पियूष चौधरी , फिरदोस पठान , सोहेल अहमद , हर्ष चौहान , नवीन बल्दियां , अरबाज खान, सादाब कुरैशी, पवन मालविया , जुबेर खान , शाकिर खान ,अंशुल जोशी , अंकित विशु यादव, यशवंत चौहान, राजबीर राणा , मुकुल घुरैया, सुमित पोरवाल , प्रतीक टांक, प्रकाश तिवारी , प्रशांत नगर , नाजिम कुरैशी , राजा ठाकुर , आदित्य डेप्टे , संकेत रामी , जुबेर मेव, नदीम खान, सुमित पोरवाल , चेतन उपाध्याय, कारण पटेल , सागर गुंजाल, दीपेश राव, विनोद चौधरी , संजू चौधरी , साजिद , यश जोशी , चंदन पंवार , आरिफ पठान , सुजल खींची , फैसल , आवेश , प्रियांशी राजवानी , कनीक्ष डागर , शादाब छिपा , राहुल मालवीय ,रेहान छिपा , अंकित चौधरी , मोबिन, जीशान , सोनू माली , ईशान राजपुत आदी उपस्थित थे ।