उज्जैन। विगत दिनों एक तथाकथित ऑडियो वायरल हुआ था जिस पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री रवि भदौरिया को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कुछ समय के लिए अपने दायित्व से पद मुक्त कर दिया था जिसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी ने श्री भदोरिया को अध्यक्ष पद पर यथावत रखने का निर्णय लिया।
प्रवक्ता लालचंद भारती ने बताया कि विगत 1 वर्ष पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान श्री रवी भदोरिया को सौंपी थी शहर अध्यक्ष के दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हुए श्री भदौरिया ने विरोधी पार्टी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति और उनके मंत्री नेताओं द्वारा किए गए भ्रष्टाचार पर आक्रामक रुख अपनाते हुए लगातार धरना आंदोलन प्रदर्शन करते आ रहे थे। शहर की मूलभूत समस्याओं और भाजपा सरकार दो किए जा रहे खुलेआम भ्रष्टाचार को लेकर लगभग 60 – 70 आंदोलन धरना प्रदर्शन किए जा चुके थे जिससे भाजपाइयों मैं खलबली मची हुई थी इसी दौरान श्री भदोरिया के अपने कार्यकर्ता से चर्चा करते हुए एक ऑडियो वायरल हुआ जिसे विरोधियों ने कूट रचित षड्यंत्र पूर्वक काट छांटकर तैयार कर वायरल कर दिया गया था। जिस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा वायरल ऑडियो की सत्यता जांचने हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किए जिसमें श्री कुलदीप इंदौरा जी और अर्जुन मोरवाडिया जी द्वारा शहर के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेकर जांच रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को सौंप दी। इस पूरे घटनाक्रम की पर्यवेक्षकों द्वारा तैयार की गई जाच रिपोर्ट के आधार पर व श्री भदोरिया के विगत 1 वर्ष के अध्यक्षीय कार्यकाल और आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी ने श्री भदोरिया पर पुनः भरोसा जताते हुए उन्हें अध्यक्ष पद पर बनाए रखने का निर्णय लिया। गौरतलब है कि श्री भदोरिया सर्वप्रथम एनएसयूआई शहर अध्यक्ष, युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस में महामंत्री शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, तत्पश्चात वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पर रहकर अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते आ रहे है श्री भदौरिया अध्यक्ष पद पर रहते हुए कई धरना प्रदर्शन किए जिनमें प्रमुख रूप से भाजपा सरकार के मंत्री और उनके परिवार द्वारा सिंहस्थ भूमि पर कब्जा करने तथा मास्टर प्लान में सुनियोजित तरीके से कृषि भूमि को आवासीय करने महाकाल लोक में करोड़ों का भ्रष्टाचार करने और शहर की मूलभूत समस्याएं जिनमें बिजली-सड़क-पानी महंगाई आदि के लिए भी पूरी ताकत से संघर्ष करते नजर आए है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी से मिले निर्देशों के तहत अब नई ऊर्जा के साथ अपनी टीम को साथ लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ फिर से एक बड़े आंदोलन करने की तैयारी में जुट गए है।