उज्जैन ,कलेक्टर उज्जैन श्री कुमार पुरषोत्तम व पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के द्वारा मोहर्रम व आगामी त्योहारों को लेकर शहर काजी श्री खलीउर रहमान शहर के प्रत्येक वर्ग के गणमान्य सदस्य/प्रतिनिधि/आयोजक को शामिल कर बैठक ली गई व त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाये जाने के संबंध में दिशा- निर्देश दिए गए ।
▪️मीटिंग में पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए निम्न दिशा निर्देश-
▫️ किसी भी समारोह के मनाए जाने से पूर्व सूचना/परमिशन दी जावे एवं शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखकर समारोह का आयोजन किया जावे।
▫️माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन अनुसार ही साउंड सिस्टम का प्रयोग समारोह में किया जाना चाहिए।
▫️ जुलूस/रैली में किसी भी प्रकार के धारदार हथियार का प्रयोग नहीं किया जाएगा, अन्यथा हथियार रखने वालों पर सख्त कार्रवाई की जावेगी।
▫️ किसी भी प्रकार के जुलूस/जलसे के कारण यातायत व्यवस्था अवरुद्ध ना हो इस बात का ध्यान रखा जावे।
▫️उज्जैन पुलिस के सहयोग हेतु अयोजकगण वालेंटियर्स उपलब्ध करावे।
▫️संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु या गतिविधि के दिखाई देने पर तत्काल संबंधित थाने या कंट्रोल रूम नंबर 7049119202 पर सूचित किया जावेगा।
पुलिस/प्रशासन उज्जैन द्वारा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने के लिए आम जनता से अपील की गई,साथ ही सोशल मीडिया (फेसबुक, टि्वटर,इंस्टाग्राम से आदि) पर भ्रामक प्रचार प्रसार करने वाले एवं सद्भाव बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी से कडी कानूनी कार्रवाई की जावेगी।