फार्मेसी संस्थान में यूफोरिया 2023 एवम प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण संपन्न

उज्जैन, फार्मेसी संस्थान विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में बी फार्मा अंतिम वर्ष के छात्रों के ,कोर्स के अंतिम दिन एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पुरस्कार वितरण भी हुआ,
विभाग में जुलाई 2023 में यूफोरिया 2023 कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसके शिक्षक संयोजक डॉ नरेंद्र मंदोरिया सर थे,
जिसमें कई गतिविधियां शतरंज, खो खो, कबड्डी एवं गीत संगीत प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी कार्यक्रम में अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन करने के लिए उनके 4 वर्ष के पूरे कोर्स में किए गए अनुकरणीय कार्यों के लिए पुरस्कार वितरण किए गए जिसमें बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड सार्थक जोशी को दिया गया साथ ही सुदूर इलाकों से आने वाली छात्रा शिवानी ठाकुर को पूरे 4 वर्ष नियमित एवम हर कार्य में सक्रिय। रहने के लिए पुरस्कृत किया गया ,
साथ ही संस्थान से 3 छात्रों का चयन जीपेट परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद नाइपर के लिए हुआ है,उन्हें भी संस्थान का नाम रौशन करने हेतु सम्मानित किया गया, इस विषय पर संस्थान के विभाग अध्यक्ष महोदय डॉ कमलेश दशोरा सर द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया एवं बताया गया की हमारे यहां से हर वर्ष कुछ बच्चों का चयन नाईपर में जरूर होता है,
बी फार्मा अंतिम वर्ष के कुछ छात्रों द्वारा बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण विभाग में करवाने में महती भूमिका निभाई गई थी, जिस हेतु अनुराग जायसवाल हर्ष शर्मा सार्थक जोशी आदि को सम्मानित किया गया, अंतिम वर्ष की छात्रा वर्षा मालवीय को हर कार्यक्रम में रंगोली बनाने के लिए सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम में यूफोरिया 2023 के सभी स्टूडेंट को ऑर्डिनेटर सार्थक जोशी, अक्षय राठोर विक्की जैन ,शिखा पाटीदार, मीनल शर्मा प्रियांशु दुबे ,हर्षित पालीवाल नवनीत दसलानिया , देवेंद्र मालवीय,शुभम जाधव ,हिमेश चतुर्वेदी गौरव जाटव गोपाल भदोरिया बुशरा शेख आदि को भी सम्मानित किया गया , कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के सूत्रधार ,सहायक प्राध्यापक एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नरेंद्र मंदोरिया सर द्वारा किया गया , कार्यक्रम के अध्यक्ष विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर कमलेश दशोरा सर थे,मुख्य अतिथि डॉक्टर विकास जैन सर माननीय प्रिंसिपल महोदय महाकाल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल स्टडीज उज्जैन मध्य प्रदेश थे,
छात्र,छात्राओं को अपने संबोधन में डॉ तनु भार्गव ने भविष्य हेतु जीवन एवम कार्यक्षेत्र संबंधी प्रबंधन के गुण से अवगत कराया,
कार्यक्रम में सभी फैकेल्टी मेंबर्स नॉन टीचिंग स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद थे कार्यक्रम का आभार डॉ प्रवीण शिरोड़कर सर के द्वारा प्रदर्शित किया गया कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं एवं फैकेल्टी मेंबर्स के द्वारा अपने कई स्मरण सुनाए गए