मध्यमवर्गीय परिवारों की सुविधा के लिए बनाया जाएगा सर्वसुविधा युक्त महापौर मैरिज गार्डन: महापौर श्री मुकेश टटवाल

उज्जैन: प्रत्येक झोन अंतर्गत मध्यमवर्गीय परिवारों की सुविधाओं के लिए सर्वसुविधा युक्त ‘‘महापौर मैरिज गार्डन’’ बनाया जाएगा जिसमें स्थाई प्रकृति के निर्माण कार्य किए जाएंगे साथ ही यह गार्डन कम लागत पर ही मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए उपलब्ध होगा। यह प्रस्ताव बनाने के लिये महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा झोन अध्यक्षों के निर्णय लिया गया।
सोमवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा समस्त झोन अध्यक्षों के साथ झोन अंतर्गत आने वाले वार्डाे की समीक्षा की गई जिसमें यह विचार किया गया कि क्यों ना मध्यमवर्गीय परिवारों की सुविधा के लिए एक सुव्यवस्थित एक ऐसा मैरिज गार्डन नगर निगम द्वारा बनाया जाए जो कम लागत पर ही उपलब्ध हो सके जिससे शादी समारोह में होने वाले अनावश्यक खर्चों से बचा जा सके। इसके लिए सभी झोन अध्यक्षों द्वारा ‘‘महापौर मैरिज गार्डन’’ बनाए जाने के प्रस्ताव पर सर्व अनुमति से निर्णय लिया गया।
बैठक में महापौर ने कहा कि झोन अंतर्गत आने वाले वार्डाे में जिन निर्माण एवं विकास कार्यों के वर्क आर्डर जारी हो चुके हैं उनका भूमि पूजन भी शीघ्र किया जाए, प्रत्येक वार्डों में वार्ड के रहवासियों की सुविधा के अनुसार ही निर्माण कार्य हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए यही नगर सरकार का उद्देश्य है। शीघ्र ही झोन अध्यक्षों के वार्डों में भी नागरिकों की सुविधा के लिए जन सहायता केंद्र प्रारंभ किए जाएंगे जहां पर क्षैत्रवासी जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, समग्र आईडी के साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे उन्हे नगर निगम में आने की भी आवश्यकता नहीं होगी।
बैठक में झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेंद्र मेहर, श्री पुरुषोत्तम मालवीय, श्री संग्राम सिंह भाटिया उपस्थित रहे।