उज्जैन। प्रदेश में वेतन संशोधन की अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर मध्य प्रदेश के सभी आयुष शिक्षक, आयुर्वेद टीचर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ज्ञात रहे कि आयुष चिकित्सा शिक्षकों का वेतनमान प्रदेश के अन्य विभागों जैसे चिकित्सा शिक्षा, पशु चिकित्सा, दंत चिकित्सा एवं उच्च शिक्षा के सभी महाविद्यालयों, तकनीकी शिक्षा आदि के शिक्षकों की तुलना में लगभग आधा है। यह प्रदर्शन उज्जैन के शासकीय धन्वंतरी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के अंतर्गत चिकित्सालय में किया गया। इसमें आयुष चिकित्सा शिक्षकों के द्वारा चिकित्सालय प्रांगण में झाड़ू लगाकर के विरोध प्रदर्शन किया गया। इसमें सभी शिक्षक उपस्थित रहे और उन्होंने झाड़ू लगाई।