उज्जैन, समस्त व्यवसाईयों के लिए अनिवार्य है कि वे अपनी दुकान, प्रतिष्ठान, होटल, लॉज, शो रूम, कार्यालय इत्यादि पर अपना नाम और नंबर प्रदर्शित करना होगा। व्यवसाई इसका पालन कर सहयोग करें ।
यह अपील महापौर श्री मुकेश टटवाल ने की है। उज्जैन शहरी सीमा क्षेत्र के समस्त व्यापारियों के नाम जारी एक संदेश में महापौर महापौर श्री टटवाल ने कहा कि हम अपने शहर का सुनियोजित ढंग से विकास करने के साथ ही इसे हर दृष्टि से सुव्यवस्थित करना चाहते हैं। बाहर से आने वाले यात्रियों और दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा और दुविधा ना हो इसलिए उज्जैन नगर पालिका निगम परिषद में यह निर्णय पारित किया है कि प्रत्येक व्यवसाई को अपनी दुकान, प्रतिष्ठान, होटल, शोरूम, कार्यालय इत्यादि पर लगे साइन बोर्ड पर अपना नाम और मोबाइल नंबर अंकित कर प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा । इसी तारतम्य में मैं शहर के व्यवसाईयों से अपील करता हूं कि वे नगर विकास और सुव्यवस्थितीकरण के क्रम में हमें सहयोग प्रदान करते हुए अपना नाम और नंबर अंकित करना सुनिश्चित करें।