उज्जैन: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत भगवान श्री जगन्नाथ पुरी के दर्शन हेतु उज्जैन से 150 तीर्थ यात्री स्पेशल ट्रेन से जगन्ननाथ के लिए रवाना हुए। उज्जैन रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म पर तीर्थ यात्रियों का स्वागत निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्री जितेंद्र कुवाल, श्री कैलाश प्रजापत द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत, सम्मान करते हुए यात्रा की शुभकामनाएं दी गई। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत अभी तक 88 यात्राएं निकाली जा चुकी है भगवान श्री जगन्नाथ पुरी के दर्शन हेतु यह 89 वीं यात्रा है। उज्जैन से 15 श्रद्धालु यात्रा के लिए लाटरी से चयनित किए गए हैं, आगामी तीर्थ दर्शन यात्रा 24 अगस्त को हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगी।