उज्जैन । कोठी महल पर नये कलेक्टर भवन के सामने बन रहे एसडीएम एवं तहसील कार्यालय के निर्माण कार्य का आज कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गति बढ़ाने, गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसीलदार के लिये तैयार हो रहे कोर्ट रूम में डायस का आकार बढ़ाने के भी निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि कोठी महल पर तैयार हो रहे नये एसडीएम तहसील कार्यालय भवन (जी प्लस 1) का निर्माण कार्य चल रहा है तथा प्लास्टरिंग के लेवल पर कार्य पूर्ण हो चुका है। निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के साथ ही उक्त कार्य का लोकार्पण 15 सितम्बर तक करना प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना, एसडीएम सुश्री रंजना पाटीदार, कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री जतीन चुंडावत एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।