उज्जैन , राजेन्द्र नगर सामाजिक संयोजक श्री पी. एल. डाबरे जी ने बताया कि सभी समाज में समरसता आए इसके निमित्त संत नगर बस्ती में भारतीय स्टेट बैंक से रिटायर्ड श्री आर एस चौहान जी ने अपने निवास स्थान 17 विद्यानगर पर छड़ी पूजन कराने का संकल्प लिया जिसके तहत दिनांक 16 अगस्त 2023 को कार्यक्रम भिन्न-भिन्न समाज के वरिष्ठ महिला एवं पुरुष की उपस्थिति में संपन्न हुआ, वीर गोगादेव की जीवनी पर श्री आरएस चौहान जी एवं श्री अशोक कुमार मालवीय जी द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की वीर गोगा देव जी चौहान वंशज थे लोकमान्यताओं एवं लोक कथाओं अनुसार वीर गोगादेव जी को सांपों के देवता के रूप में भी पूजा जाता है आप गुरु गोरखनाथ जी के प्रमुख शिष्य मैं से एक शिष्य है कार्यक्रम का संचालन नगर सामाजिक समरसता संयोजक श्री पी एल डाबरे एवं संतोष जी शिवहरे द्वारा किया गया इस अवसर पर वाल्मीकि क्षेत्र पीठाधीश्वर बाल योगी श्री उमेश नाथ जी महाराज उपस्थित रहे रविंद्र जी उपाध्याय विवेक जी सांखला संतोष जी शिवहरे तनिष्क जी वाडिया अमरदीप जी डॉक्टर एसआर बघेल आशीष जी तारे ओजस जी व्यास संजय जी वर्मा शैलेंद्र सिंह जी स्वामी मुस्कुराई जी एवं अन्य समाजजन उपस्थित रहे!
इस अवसर पर पीठाधीश्वर उमेश नाथजी महाराज का आशीर्वचन प्राप्त हुआ,कार्यक्रम के अंत में श्री अशोक कुमार मालवीय जी द्वारा आभार प्रकट किया गया!