उज्जैन, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा जीवन रक्षा,वीरता,उत्कृष्ट कार्य,सराहनीय कार्यों का प्रमाण देने वाले कुल 64 अधिकारियो को राष्ट्रपति पदक से किया गया सम्मानित।
उक्त सम्मान में उज्जैन जिले में पदस्थ सउनि चंद्रभान सिंह चौहान द्वारा पुलिस विभाग में 33 वर्षो से देश भक्ति जन सेवा के साथ निस्वार्थ सेवा दी जाकर मेवाती गैंग,पारदी गैंग,कंजर गैंग,कड़िया सासी गैंग, ईरानी गैंग, जैसी गैंग के सदस्यो की धड़पकड़,अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी, स्थाई वारंटीओ की गिरफ्तारी, सांप्रदायिक दंगे, 03 सिहस्थ मेले,बाबा महाकाल की सवारी, नागचंद्रेश्वर ड्यूटी, सायबर अपराध, नक्सलाइड क्षेत्रों, कोरोना महामारी में तैनात रहकर ड्यूटी कर वीरता का प्रमाण दिया गया। जिस पर से दिनांक 15 अगस्त को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा उनके निवास स्थान पर सम्मानित किया गया बाद 16 अगस्त को माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा पदक विजेताओ को राष्ट्रपति का पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। जिसके पश्चात सउनि द्वारा बताया गया की सम्मान प्राप्त करने के बाद उनका देश सेवा के प्रति समर्पण और लगाव और भी बढ़ गया है।