उज्जैन । स्वतंत्रता दिवस की संध्या को टावर चौराहा पर स्वर्णिम भारत मंच के तत्वाधान में देशभक्ति कार्यक्रम एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान का आयोजन किया गया । निनांद डांस अकादमी के कलाकारों ने देशभक्ति प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी । सेना में पदस्थ सैनिक विशाल ने भारत माता को अटारी बॉर्डर की तरह सलामी देकर उपस्थित अतिथियों का राष्ट्र भक्ति के जोश से भर दिया । देर रात तक ज्वलंत शर्मा अमित शर्मा की टीम ने टावर पर जम कर आजादी का रंग जमाया । भारत माता की जय कारों की गूंज से टॉवर चौक पर आजादी का अमृत बरस गया ।
स्वर्णिम भारत मंच के अभय नरवरिया व अनुपमा श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्णिम भारत मंच द्वारा आजादी का जश्न मनाने के लिए प्रतिवर्ष टावर चौक फ्रीगंज पर देशभक्ति कार्यक्रम एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत रंगारंग प्रस्तुति शहर के कलाकारों द्वारा दी गई । निनांद डांस अकादमी कृष्णा ग्रुप सहित 25 से अधिक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी । सैनिक विशाल ने अटारी बार्डर की तरह भारत माता को सलामी दी ।
स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने कहा कि अतिथि डॉक्टर मोहन यादव उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन , सांसद अनिल फिरोजिया, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ,भाजपा नगर महामंत्री विशाल राजोरिया , पूर्व निगम अध्यक्ष सोनू गेहलोत, कांग्रेस नेता राजेंद्र वशिष्ठ , भाजपा नेता ओम जैन , पार्षद प्रतिनिधि बालकृष्ण पटेल , समाज सेवी गोपाल माहेश्वरी , राजकुमार भटनागर , मोतीलाल श्रीवास्तव ,शशिराज भटनागर ,उर्मिला श्रीवास्तव सहित कई विशिष्ठ लोग सम्मिलित हुए ।
बरसा आजादी का अमृत …….
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वर्णिम भारत मंच के तत्वाधान में आजादी का अमृत वर्षा देशभक्ति कार्यक्रम एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान का निरंतर 12 वर्ष भी सफल आयोजन टॉवर चौराहे पर किया गया । कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों से मानो आजादी का अमृत टावर पर बरस उठा । नन्हे नन्हे कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई निनांद डांस अकादमी की संचालिका पलक पटवर्धन के नेतृत्व में देशभक्ति से सारोबार प्रस्तुतियां कलाकारों ने दी जिसे देख उपस्थित श्रोताओं के मन में राष्ट्र भावना जाग गई उठी । भारत माता की जय कारों से टावर गूंज उठा । सैनिक विशाल ने भारत माता को अटारी बॉर्डर की तरह सलामी दी उस इस वक्त लोग खड़े हो गए भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से ऐसा लगने लगा जैसे अटारी बॉर्डर पर ही लोग खड़े हो। स्वर्णिम भारत मंच के तत्वाधान में एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान का यह 12 वा आयोजन था जिसमें शहर के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि उज्जैन शहर का एक ऐसा सामाजिक संगठन स्वर्णिम भारत मंच है जो हर क्षेत्र में कार्य करता है । केवल भोजन सेवा ही नहीं राष्ट्रवाद और समाज के लोगों के लिए हर समय खड़ा होने वाला स्वर्णिम भारत मंच को आज स्वतंत्रता दिवस पर इस के उपलक्ष में मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इसी तरह पधारे सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि स्वर्णिम भारत मंच के द्वारा टावर चौराहा पर दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम एक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर युवा संगम और दूसरा स्वतंत्रता दिवस पर एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान का आयोजन पिछले 13 वर्षों से किया जा रहा है मैं सांसद ही नहीं था उसके पूर्व से भी में स्वर्णिम भारत मंच से जुड़ा हूं मेरी ओर से स्वर्णिम भारत मंच के सभी पदाधिकारी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अनामिका शर्मा ने किया वा आभार जितेंद्र बैरागी ने माना । कार्यक्रम में अनुपमा श्रीवास्तव , चेतना श्रीवास्तव , रेखा भार्गव , राधा यादव , नरेंद्र मालवीय , रजनी नरवरिया, शुभम नरवरिया ,संजय श्रीवास्तव, मनोज बैरागी , आशीष अष्ठाना, मंगलेश जोशी , राजेश नागर , दयालु शर्मा, चेतन श्रीवास्तव , हर्ष नरवरिया , रीता नरवरिया , चेतन अहिरवार , अभय कसेरा , अलका शर्मा, नंदनी जोशी , तरुण चौरसिया आदि उपस्थित थे ।