उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा रात्रि/प्रातः गश्त,पेट्रोलिंग/वाहन चैकिंग के दौरान गुंडे/बदमाशो/फरारी/ईनामी गिरफ्तारी/स्थाई वारंटीयो/जिला बदर उल्लघंन करने वाले आरोपियों को धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री नितेश भार्गव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उन्हेल श्री किशन लाल चंदानी प्रशिक्षु आई.पी.एस के नेतृत्व में टीम द्वारा 03 आरोपीयो को बिना परमिशन के अवैध उत्खनन कर मिट्टी ट्रैक्टर ट्राली में चोरी कर ले जाते पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया है।
थाना उन्हेल पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की दल्लाहेडा रोड पर मगरा के पास अवैध खनन हो रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु टीम को रवाना किया गया जहां देखा की 03 व्यक्ति द्वारा जेसीबी से मिट्टी/मोरग खोदकर एक ट्रेक्टर ट्राली में भरी जा रही। जेसीबी चालक से मोरम खोदने की परमीशन या रायल्टी के बारे में पूछताछ करते कोई परमीशन नहीं होना बताया। आरोपी जेसीबी चालक के द्वारा बीना परमीशन के मिट्टी खोद कर ट्रैक्टर ट्राली में भरकर चोरी करना पाया गया।
जिस पर से आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 328/23 धारा 379, 414 भादवि का पंजीबद्ध किया गया!
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उन्हेल श्री कृष्ण लालचंदानी प्रशिक्षु आई.पी.एस,प्र आर लक्ष्मी नारायण गुर्जर,राम लखन पटेल, आर 744 देवेंद्र,आर 1026 अखिलेश यादव की मुख्य भूमिका रही।