थाना राघवी पुलिस ने अज्ञात अंधे कत्ल का 04 दिवस में पर्दाफाश कर तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

उज्जैन, दि. 15.08.23 थाना राघवी पर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम मोहडी में एक कुँए के किनारे में एक टाट के बोरे में अज्ञात व्यक्ति की लाश पडी हुई है जो पुरी तरह सड गडी अवस्था में है। सूचना से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया श्रीमान के द्वारा तत्काल अज्ञात शव की पतारशी व हत्या का कारण जानने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) महोदय श्री गुरु प्रसाद पाराशर व अनुविभागिय अधिकारी श्री सुनिल कुमार बरकडे अनुभाग महिदपुर व एफएसएल अधिकारी श्रीमति प्रिती गायकवाड व क्राईम ब्रांच व सायबर टीम व थाने की टीम को मौके पर भेज कर अज्ञात व्यक्ति की शिनाक्तगी व हत्या का कारण निर्देश दिए गए थे तथा इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा एसआईटी टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री नितेश भार्गव के नेतृत्व में गठित की गई जिसमें उक्त प्रकरण की जांच परि. भापुसे श्री कृष्ण लालचंदानी थाना प्रभारी थाना उन्हेल के सुपुर्द की गई। एसआईटी टीम के द्वारा अज्ञात मृतक की पहचान 6 घण्टे के अन्दर कर ली व मर्ग जांच पर थाना राघवी पर अप.क्रं- 192/23 धारा-302.201 भादवि का हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त एसआईटी टीम द्वारा तीन दिवस में अज्ञात आरोपीयों की पहचान कर एसआईटी टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी व भौतिक साक्ष्य एकत्रित कर अज्ञात आरोपीयों को ज्ञात कर दि 19.08.23 को तीन आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया आरोपीगणों द्वारा बताया की रुपयो की लेन देन के कारण दि-07.08.23 को अपने दोस्त नरेन्द्रसिंह पिता मुरलीसिंह तंवर जाति सौधिया नि. ग्राम खेडा खजुरिया को रात्री में मण्डी के पीछे डबरी के पास ले जाकर तलवार से गर्दन पर वार कर घायल कर डबरी के पानी में डुबाकर मारना बताया तथा दि-09.08.23 को एक टाट के बोरे में भरकर ले जाकर गांवे महुडी में एक कुंए की दिवार के आड़ में मृतक नरेन्द्र सिंह के शव को फेंकना बताया।

पुलिस कार्यवाही –

अंधे कत्ल की उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा खुलासा एवं आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु अज्ञात आरोपी के इनाम उद्दघोषणा की गई तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय श्री नितेश भार्गव के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी महोदय अनुभाग महिदपुर श्री सुनिल कुमार वरकडे के मार्गदर्शन में परि भापुसे श्री कृष्ण लालचंदानी थाना प्रभारी थाना उन्हेल के नेतृत्व में उनि शैलेन्द्र सिंह अलावे थाना प्रभारी राघवी व उनि. राहुल चौहान थाना घट्टिया उनि अमित डामोर थाना महिदपुर, सायबर सेल टीम प्रभारी प्रतिक यादव, व क्राईम ब्रांच टीम प्रभारी संजय यादव के द्वारा दि-19.08.23 को तीन आरोपीगण को गिरफ्तार कर आरोपीगणों से पुछताछ कर आरोपीगणों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब एक तलवार, मोटरसायकल, कपडे, मोबाईल, प्लायर, वायर आदि जप्त किया गया।

सराहनीय भूमिका:- भापुसे (परि.) कृष्ण लालचंदानी थाना प्रभारी उन्हेल, उनि शैलेन्द्रसिंह अलावे थाना राघवी उनि राहुल चौहान थाना घट्टिया उनि अमित डामोर थाना महिदपुर, सायबर सेल प्रभारी उनि प्रतिक यादव, क्राईम ब्रांच टीम प्रभारी उनि संजय यादव, उनि लालचंद शर्मा, सउनि राधेलाल निनामा, सउनि सुरेन्द्र पंवार प्र. आर मनोज वर्मा, प्र. आर-प्रेम सबरवाल, आर. 1814 बनवारी यादव, आर-1492 मुरारीलाल, आर. 1815 दिपक यादव, आर. अनिस खान, रुपेश बिडवाल, कुलदीप भारद्वाज, आर-बद्रीलाल मालवीय, सै. मोहनदास,सै. सुनील ठाकुर एवं थाने की टीम की सराहनीय भूमिका रही।