उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा थाना भाटपचलाना के अप.क्र. 331/2023 धारा 392 भादवी के अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम में एस.डी.ओ.पी खाचरौद श्रीमती पुष्पा प्रजापति के नेतृत्व में थाना भाटपचलाना एवं सायबर सेल के कर्मचारियो की टीम गठित की गई। उपरोक्त टीम व्दारा अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव के मार्गदर्शन में दिनांक 22.08.2023 को आरोपी क्र.1 निवासी विरपुरा थाना बडावदा को गिरफ्तार किया गया था जिसने बताया कि उसने व उसके साथी आरोपी क्र 2 निवासी उपलई व आरोपी क्र 3 निवासी उपलई थाना जावरा ने योजना बनाई थी कि मैं फरियादी उम्र 75 साल निवासी ग्राम राजोद हाल मुकाम खाचरौद को अपनी मोटर सायकल पर बैठाकर 19,50,000/- रूपये उसके रिश्तेदार निवासी बडगांवा को देने मोटर सायकल से जाउंगा तो आप दोनों जहां मैं मोटर सायकल रोकू वहां से मुझे धक्का देकर पैसो से भरा बैग लेकर भाग जाना इसी प्रकार योजना के अनुसार आरोपीगणों ने फरियादी रामचन्द्र के साथ कस्वा भाटपचलाना के पास बडगांवा जाते वक्त घटना घटित की व उसके 19,50,000/- रूपये लूटे थें ।
आज दिनांक 24.08.2023 को गठित टीम व्दारा आरोपी क्र 2 निवासी उपलई थाना जावरा एवं आरोपी क्र 3 निवासी उपलई थाना जावरा जिला रतलाम को उनके गांव के पास से गिरफ्तार किया गया था व थाने पर लाकर पूछताछ की गई इन दोनो आरोपियों व्दारा व पूर्व में गिरफ्तार आरोपी क्र 1 व्दारा लूटी गई रकम के संबंध में जानकारी दी गई कि आरोपी क्र 2 ने बताया कि उसके हिस्से में लूटी रकम के 7 लाख रूपये व आरोपी क्र 3 ने बताया कि उसके हिस्से में लूटी रकम के 6.50 लाख रुपये व आरोपी क्र 1 ने बताया कि उसके हिस्से में 6 लाख रुपये आये थे जो उन्होने अपने घर पर रखे है जिस पर आज आरोपी क्र 2 से उसके घर जाकर नगदी 7 लाख रूपये व जिस बैग में रूपये रखे थे वह बेग व आरोपी क्र 3 के घर से नगदी 6.50 लाख रूपये व घटना में उपयोग की गई एक मोटर सायकल व आरोपी क्र 1 के घर से नगदी 6 लाख रूपये जम किये गये है। इस प्रकार घटना में लूटी गई सम्पूर्ण राशि 19,50,000/- रुपये गठित टीम व्दारा बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। आरोपीगणों को कल दिनांक 25.08.2023 को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जावेगा ।
उक्त सराहनीय कार्य में उनि सतेन्द्र चौधरी, उनि अशोक बैरागी, उनि प्रतिक यादव (सायबर सेल), उनि संजय यादव (क्राईम ब्रांच), प्रधान आरक्षक प्रेम सबरवाल,,प्र. आर. सोमेंद्र दुबे,आरक्षक दीपक आरक्षक राजेश, आरक्षक नवीन,आरक्षक राजपाल सिंह (सायबर सेल),
प्र.आर. रूपेश बिडवान, प्र.आर. कुलदीप भारद्वाज,आर. बलराम सिंह गुर्जर,आर.अनीस मंसूरी, आरक्षक पुनमंचद, आरक्षक नारायण सरा, महिला आरक्षक सीमा सिंघाड, प्र आरक्षक रामनारायण,आर रवि बैरागी, आर दशरथ, सैनिक अजय पाल,सैनिक कृष्णा धाकड़ की सरहानीय भूमिका रही जिन्हे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व्दारा पुरस्कृत करने की घाषणा की गई एवं फरियादी व्दारा भी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।