उज्जैन/ 26 अगस्त 2023 को स्नेह यात्रा का भव्य समापन इस्कॉन मंदिर उज्जैन पर हुआ । दिनांक 16 अगस्त को मध्य प्रदेश शासन की दिशा निर्देशानुसार मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा बाबा महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण से सामाजिक समरसता सद्भाव एवं सामाजिक एकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से “स्नेह यात्रा” का शुभारंभ किया गया था । दिनांक 26 अगस्त की ग्यारहवें दिवस की इस स्नेह यात्रा का शुभारंभ स्वामीनारायण आश्रम, त्रिवेणी उज्जैन से किया गया । स्वामीनारायण आश्रम से होते हुए ग्राम पंचायत ढेंडिया, मेंडिया, नानाखेड़ा, वार्ड नंबर 21, 5, 16, 44, 50, 51 नंबर वार्ड में होते हुए गोपाल धाम आश्रम, अंकपात से स्नेह यात्रा इस्कॉन मंदिर प्रांगण पंहुची जहां यात्रा का भव्य स्वागत सम्मान किया गया ।
संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह स्नेह यात्रा का समापन नहीं है अपितु शुभारंभ है, सामाजिक समरसता हेतु इस प्रकार की यात्राओं को सतत् जारी रखने की आवश्यकता है जो कहीं ना कहीं सनातन संस्कृति को जोड़े रखने में कारगर सिद्ध होगी । सहयोगी समाजसेवियों को प्रमाण पत्र वितरित कर संवाद कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन अवसर पर श्री राधावल्लभ की पूजा, अर्चन, आरती, हरि कीर्तन संवाद कार्यक्रम में परम पूज्य श्रीपाद प्रेमभक्ति महाराज जी एवं स्वामी चित्तहरिकृष्ण प्रभु,महापौर श्री मुकेश टटवाल,श्री देवेंद्र श्रीवास्तव गायत्री परिवार,श्री संजय खंडेलवाल रामचंद्र मिशन, श्री संजय शर्मा पतंजलि, श्री निगम जी योग शिक्षा, श्रीपाद धनंजय पंडित प्रभु जी,श्रीपाद श्यामकांत प्रभु जी, श्रीपाद श्रीनिवास आचार्य प्रभु जी, श्रीपाद रामशरण प्रभु जी , श्रीपाद कृष्ण कीर्तन प्रभु जी, श्री ॐ प्रभु जी, श्री शिव प्रसाद मालवीय,श्री सचिन शिंपी, ब्लॉक अरुण जी व्यास, शैक्षिक संगठन नवांकुर से करुणा शितोले विजय जी शर्मा जितेंद्र राठौर, परामर्शदाता राजेश रावल, सुनील बारोड़, दीपक सिंह एवं अशोक प्रजापत की महनीय उपस्थित रही । जन अभियान परिषद की पूरी टीम अन्य सामाजिक धार्मिक संगठन के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में भक्तजन सम्मिलित हुए । कार्यक्रम का संचालन श्री विक्रांत जी ने किया एवं आभार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् उज्जैन के जिला समन्वयक श्री सचिन शिंपी ने किया ।