उज्जैन, दिनाक 27/8/2023 रविवार को सृष्टि सेवा संकल्प जिला उज्जैन द्वारा एक गरिमा पूर्ण कार्यक्रम में वसुंधरा हरियाली महोत्सव समिति के संरक्षक आदरणीय मोहन मारू सर एवम् टीम के सदस्यों का एवम् रूपांतर संस्था (पहावाजी), वृक्ष मित्र संस्था (भातखंडे जी),पर्यावरण प्रेमी परिवार (गौरव मालपानी) के सदस्यों का अभिनंदन किया गया।